Rajinikanth News: हॉस्पिटल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत: हालचाल पूछने के लिए PM मोदी ने पत्नी से की बात, जानिए…
Rajinikanth News: मुंबई। भारत के सबसे बड़े फिल्म सुपरस्टार में से एक रजनीकांत के फैंस तब से परेशान हैं, जब से उन्हें ये खबर लगी है कि उनके मेगास्टार को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिड करना पड़ा. तब से उनके फैंस काफी परेशान हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं इस खबर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर रजनीकांत का हालचाल लिया है. उन्होंने रजनीकांत की तबीयत की बेहतर स्थिती को जानने के लिए एक्टर की पत्नी से बात की. आगे जानिए क्या हुआ था ऐसा…
दरअसल, इस बात की जानकारी तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर जरिए करते हुए कहा कि ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टेलीफोन पर, हमारे सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी की सेहत को लेकर, श्रीमती लता रजनीकांत से बात की. माननीय प्रधानमन्त्री को सर्जरी के बाद श्री रजनीकांत के हालचाल की जानकारी दी गई और प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए विश किया.’ इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तमिल इंडस्ट्री में रजनीकांत के साथी वेटरन स्टार कमल हासन ने भी एक्स पर उनकी अच्छी सेहत और जल्दी ठीक होने की विश की थी. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक विजय जोसफ ने भी रजनीकांत के लिए तमिल में पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘मैं ईश्वर से, हॉस्पिटल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत की फुल रिकवरी की प्रार्थना करता हूं. मेरी प्रार्थना है कि वो जल्दी ठीक होकर घर लौटें.’
क्यों हॉस्पिटल में हैं रजनीकांत:- अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई ने रजनीकांत की सेहत को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसमें बताया गया, ‘मिस्टर रजनीकांत को अपोलो हॉस्पिटल, ग्रीम्स रोड में 30 सितंबर 2024 को भर्ती करवाया गया था. उन्हें दिल से जाने वाली मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे ट्रांस कैथेटर के जरिए, नॉन-सर्जिकल मेथड से ट्रीट किया गया है. डॉक्टर सतीश ने अयोटा में स्टेंट लगाकर सूजन को पूरी तरह सील कर दिया है. हम उनके शुभचिंतकों और फैन्स को बताना चाहेंगे कि प्रोसीजर वैसा ही हुआ जैसा प्लान किया गया था. रजनीकांत अब स्टेबल हैं और स्वस्थ हैं. वो दो दिन में घर पहुंच जाएंगे.’
बता दें कि, रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘वेट्टैयां’ 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.
The post Rajinikanth News: हॉस्पिटल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत: हालचाल पूछने के लिए PM मोदी ने पत्नी से की बात, जानिए… appeared first on bhadas2media.