Raipur News: युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिलाओं और अधिकरियों का नाम लिखा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कंस्ट्र्क्शन का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक का शव दो दिनों से घर के अंदर पड़ा हुआ था। मौके से पुलिस ने दो पन्ने का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कुछ महिलाओं और सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम प्रतीक सैम्युल 35 वर्षीय था और खम्हारडीह के गायत्री नगर, स्टील काॅलोनी में रहता था। प्रतीक कंस्ट्र्क्शन का काम और सरकारी विभागों में सप्लाई का काम करता था।
फिलहाल, मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवके के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक मकान में अकेला ही रह रहा था। फिलहाल, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
The post Raipur News: युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिलाओं और अधिकरियों का नाम लिखा… appeared first on bhadas2media.