Raipur News: मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया है, बचा लीजिए…जब देर रात बाइक पर गस्त करने निकले SSP

Raipur News: मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया है, बचा लीजिए…जब देर रात बाइक पर गस्त करने निकले SSP

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई करना अब भारी पड़ सकता है…रात्रि गश्ती के दौरान सड़कों में गश्ती वाहनों का नहीं दिखाई देना, ड्यूटी से नदारद रहना अब नहीं चलेगा…इसकी वजह यह है कि अब खुद शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी डाॅ संतोष सिंह बाइक पर निकल पड़े हैं…

दरअसल, रायपुर पुलिस की मुस्तैदी एवं रात में उपस्थिति की प्रत्यक्षदर्शी जांच करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ संतोष सिंह रविवार रात बाइक से गश्त पर निकले और रायपुर के कुल 51 गश्त पाईंट को खुद चेक किये।

इस दौरान कुछ पुलिस कर्मचारी किनारे में खडे़ थे। कुछ अंधेरे में बैठकर गपशप कर रहे थे तो कुछ मोबाइल पर रील देख रहे थे। जिनकी सड़क पर आने जाने वालों पर नजर नहीं थीं। SSP ने ऐसे गश्त मै तैनात पुलिस कर्मचारियो को फटकार लगाई। चार जवानों को नोटिस जारी किया। जबकि मुस्तैद तीन पुलिस कर्मचारियो की तारीफ करते हुए प्रशंसा पत्र देने की बात कही। कमी पाये जाने वाले कर्मचारियो को विजिबल पुलिसिंग का महत्व, तरीका व उदेश्य समझाते हुये थानों की पेट्रोलिंग टीम को रिस्पांस टाइम सुधारने समेत कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के विजिबिलिटी निर्देश पर रात चेकिंग को मजबूत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा तेलीबांधा तालाब से बाइक पर गश्त की शुरूवात करते हुए कुल 51 गश्त पॉइंट की जांच की गई। उनके साथ सीएसपी आजाद चौक अमन झा भी मौजूद रहे।

 डायल 112 में किये कॉल

रात्रि गश्त के दौरान SSP रायपुर द्वारा अपने निजी फोन नंबर से डायल 112 में कॉल कर कहा कि मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया है, मुझे बचा लीजिए। मैं पुरानी बस्ती महामाया मंदिर के पास खड़ा हूं। 5 मिनट बाद डायल 112 की टीम का फोन आया और लोकेशन पूछा लेकिन डायल 112 लोकेशन स्पष्ट न होने से महामाया मंदिर की दूसरी ओर चली गई, जिससे देरी हुई। इसी तरह का पॉइंट पुरानी बस्ती थाने को भी दिया गया। जिस पर थाने की पेट्रोलिंग 8 मिनट में वहां पहुंच गई।

डंडा रखने के निर्देश 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियो को अपने पास डंडा साथ रखने का निर्देश दिया। इसी तरह शहर के एन्ट्री पाईंट में हथियार लैस जवानों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।

SSP भगत सिंह चौक पहुंचे तो पेड़ के नीचे अंधेरे में जवान खड़े थे, जिन्हे फटकार लगाते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी न करने के संबंध में नोटिस दिया गया। रात में फाफाडीह चौक पर लगा बल बातचीत करते खड़ा था तथा अग्रसेन चौक चेकिंग पाईंट पर लगा बल पास में ही मौजूद एसएसटी पाईंट पर खड़ा था। SSP के द्वारा एसएसटी पाईंट के रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

एसएसटी पाईट द्वारा गाड़ियो की उचित संख्या में जांच नहीं की जा रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। डीडी नगर गोल चौक पर दो जवानों की ड्यूटी थी, जहां एक जवान मुस्तैदी के साथ खड़ा हुआ था, तथा लाखेनगर चौक पर भी दो जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जिनकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तारीफ करते हुए प्रशंसा पत्र देने की बात कही। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रात्रि गस्त ड्यूटी पर उपस्थित अन्य राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियो एवं रात्रिगस्त अधिकारियो से भी चर्चा की एवं अधिक से अधिक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया।

Share

The post Raipur News: मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया है, बचा लीजिए…जब देर रात बाइक पर गस्त करने निकले SSP appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *