Raipur News: आठ माह पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दारू के पैसे के लिए हत्या, आईजी के निर्देश पर फिर से फाइल खोली गई
Raipur News: रायपर। आठ महीने पहले खरोरा थाना क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी ने दारू के पैसों को लेकर हुये विवाद में मृतक की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था।
इधर जाँच कर रही पुलिस को आरोपी का सुराग नहीं मिलाने पर ये मामला ठंडा होता जा रहा था। रायपुर रेंज में हुये पुराने क़त्ल की जानकारी जब आईजी अमरेश मिश्रा को हुई तो उन्होंने फिर से मामले की जांच के आदेश दिये।
एसएसपी संतोष सिंह ने आईजी के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा। पुलिस ने मामले में जांच शुरी की। इस दौरान पता चला कि ग्राम अछोली दैहानपारा निवासी मृतक का दारू के पैसे को लेकर रोहित यादव से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस सूचना के बाद संदेही को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 23/ फरवरी को पीड़ित द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 फरवरी 2024 को शाम के समय अपने बाड़ी में था शाम करीबन 6-7 बजे बड़ा भाई और पिता टिफिन लेकर अपने खेत बाड़ी आये थे। रात 8 बजे मृतक खाना खाने बैठा, उसी समय प्रार्थी अपने बड़े भाई के साथ घर आ गया। दूसरे दिन 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे प्रतिदिन की तरह खेत बाड़ी आया तो देखा कि मृतक खेत बाड़ी के अंदर खाट में चित पड़ा था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं दिया। कंबल हटाकर देखने पर मृतक के गले में गमछा बंधा हुआ सिर, मस्तक व कान के पास खून निकला रहा था।
पुलिस ने हत्या करने की रिपोर्ट पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया। विशेष टीम द्वारा सूक्ष्मता जांच कराने पर पता चला कि मृतक का आरोपी रोहित यादव के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर रोहित यादव को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ पार्टनरशीप में दारू बेचने का धंधा करते थे। करीब 70 से 80 हजार रुपये मृतक द्वारा आरोपी को नहीं दिया था, इसी को लेकर वाद-विवाद होते रहता था। घटना वाले दिन भी बहसबाजी मृतक के टपरी में हुई थी। इसी दौरान हवा भरने वाला पंप एवं बोल्डर पत्थर से हत्या कर दिया था। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश किया गया।
The post Raipur News: आठ माह पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दारू के पैसे के लिए हत्या, आईजी के निर्देश पर फिर से फाइल खोली गई appeared first on bhadas2media.