Railway Job: रेलवे में निकली अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर, देखें पूरी डिटेल

Railway Job: रेलवे में निकली अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर, देखें पूरी डिटेल

Share

Railway Job: रेलवे के द्वारा पश्चिम रेलवे के अंतर्गत अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कल 23 सितंबर से शुरू हो गए हैं। 22 अक्टूबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।

रेलवे के द्वारा आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का सुनहरा अवसर हैं। इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट से आईटीआई की डिग्री लेने वाले युवा रेलवे में अप्रेंटिसशिप कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए स्टायफंड फंड भी दिया जाएगा। दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले युवा इसके लिए पात्र होंगे।

फीस,शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा

रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए शैक्षणिक योग्यता 50% अंकों के साथ दसवीं पास मांगी गई है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। उम्र सीमा न्यूनतम 15 वर्ष से अधिकतम 24 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा में 3 साल की छूट, एससी/एसटी के लिए पांच और दिव्यांगों के लिए 10 साल की छूट दी गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क रखे गए है। वही एससी एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट बेस पर होगा। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट rrc–wr.com पर फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए होम पेज पर जाने के बाद आरआरसी की वेबसाइट पर लॉगिन करें। फिर पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। अपने आधार नंबर डालें फिर डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फॉर्म भरकर इसका प्रिंटआउट रख ले।

Share

The post Railway Job: रेलवे में निकली अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर, देखें पूरी डिटेल appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *