Police Transfer News: पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, 45 ASP समेत 200 पुलिस अफसरों का अधिकारी ट्रांसफर, देखें सूची
Police Transfer News: राजस्थान सरकार ने सोमवार 7 अक्टूबर देर रात 83 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया था. तो वहीं अब पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 155 अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीँ 45 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर हुआ है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.
राजूराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला जालौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला जैसलमेर भेजा गया है. नरेन्द्र सिंह मीणा को अति. पुलिस अधीक्षक, मालपुरा, टोंक को अति पुलिस अधीक्षक, आवासन शाखा, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. महिला अपराध अनुसंधान सैल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोटाराम बेनीवाल जिला दौसा का अति. पुलिस अधीक्षक, मालपुरा, टोंक नियुक्त किया गया है.
देवेन्द्र सिंह राजावत को झुन्झुनू का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. रवीन्द्र सिंह को झुन्झुनू डिप्टी कमाण्डेन्ट, द्वितीय बटालियन, आरएसी, कोटा की जिम्मेदारी दी गयी है. सौरभ तिवाडी को बीकानेर शहर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
45 एडिशनल एसपी ट्रांसफर लिस्ट
155 DSP ट्रांसफर
The post Police Transfer News: पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादले, 45 ASP समेत 200 पुलिस अफसरों का अधिकारी ट्रांसफर, देखें सूची appeared first on bhadas2media.