देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम की छापेमारी,मौके से 2 युवतियों सहित 3 को धर दबोचा

अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 02 युवतियों और 01 युवक को धर दबोचा। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज कर तीनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।