ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल टीम ने रिकवर किये 415 मोबाइल

ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल टीम ने रिकवर किये 415 मोबाइल

गुम हुए आमजन के मोबाइल फोन को ढूंढने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर क्राईम सेल की टीम ने 415 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं, इनमें कई मोबाइलों को अन्य राज्यों से भी मंगवाया गया है। फोन न मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोग मोबाइल वापस मिलने से खुशी से झूम उठे और पुलिस का आभार जताया।
रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हरिद्वार में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं इस बीच श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन अक्सर गुम हो जाते हैं। जिले भर के विभिन्न थानों व कोतवालियों में मोबाइल गुम होने से संबंधित आए प्रार्थना पत्रों के आधार पर साइबर क्राईम सेल मोबाइल फोन ढूंढने में जुटी हुई थी। इस बीच विभिन्न राज्यों से गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ लिया गया और उन्हें हरिद्वार मंगवाया गया। सभी फोन एकत्र करने के बाद अब उनके वास्तविक मालिकों को मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं। अबतक ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल हरिद्वार की टीम द्वारा लगातार गुड वर्क किए जाते रहे हैं पिछले वर्ष करीब 1672 मोबाइल मिसिंग थे जो इनके द्वारा ढूंढ कर दिए गए थे इसी क्रम में उनके द्वारा 415 मोबाइल पुलिस के द्वारा रिकवर किए गए हैं इस टीम के द्वारा और लोगों को वितरित किए जा रहे हैं करीब साढे तीन करोड़ से ऊपर के मोबाइल इनके द्वारा रिकवर किए गए हैं मोबाइल रिकवर करना इतना आसान नहीं होता है कई बार हमारी पुलिस टीम खोए हुए मोबाइल मध्य प्रदेश या महाराष्ट्र से भी रिकवर करके लाते हैं इसलिए मेरी तरफ से इस टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।
प्रेस वार्ता में हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, सीओ ऑपरेशन एवं ज्वालापुर शांतनु परासर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *