NSG Security: देश के इन 9 नेताओं के सुरक्षा से हटेगी NSG: अब ये स्पेशल फोर्स संभालेगी कमान
NSG Security: एनपीजी न्यूज डेस्क
केंद्र की मोदी सरकार ने वीवीआईपी सुरक्षा से एनएसजी कमांडो को हटाने का फैसला किया है। एनएसजी के स्थान पर अब नेताओं की सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ के विशेष ट्रेंड जवान संभालेंगे। वीवीआईपी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ में स्पेशल फोर्स तैयार की गई है।
केंद्र सरकार ने जिन 9 नेताओं की सुरक्षा से एनएसजी को हटाने का फैसला किया है उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, एनसी नेता फारुक अब्दुल्लाह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं। इन नेताओं की सुरक्षा अब सीआरपीएफ की सिक्योरिटी विंग संभालेगी।
The post NSG Security: देश के इन 9 नेताओं के सुरक्षा से हटेगी NSG: अब ये स्पेशल फोर्स संभालेगी कमान appeared first on bhadas2media.