नेशनल एक्शन फोरम फॉर शोशल जस्टिस की लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अहम बैठक
नेशनल एक्शन फोरम फॉर शोशल जस्टिस की लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय अहम बैठक में पहले दलित और मुस्लिम एजेंडा किया गया तय
नेशनल एक्शन फोरम फॉर सोशल जस्टिस की राष्ट्रीय बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले दलित और मुस्लिम एजेंडा तय किया गया है। यह एजेंडा सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा जाएगा और पार्टियों से एजेंडे के समर्थन की मांग की जाएगी। साथ ही बैठक में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दो पर चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में केंद्र की सत्ता परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।
शिवालिक नगर के निजी होटल में आयोजित बैठक में फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद ने बताया की बैठक में सभी साथियों ने एससी, एसटी, ओबीसी आदि वर्ग की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक स्थितियों पर चिंता जताई है। इन वर्गों का सामाजिक उत्पीड़न काफी बढ़ा है, आर्थिक उत्पीड़न तथा राजनैतिक रूप से भी सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है। उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। उत्पीड़न को रोकने में अधिकतर संविधानिक संस्थाएं नाकाम रही है। उत्पीड़न मामलों को निपटाने में पर्याप्त अधिकार संस्थाओं के पास नहीं हैं। शिक्षा में बहुत अधिक भेदभाव बरता गया। सरकारी नौकरी में आरक्षण कोटा कभी पूर्ण नहीं किया गया। न्यायिक क्षेत्र में आरक्षण दिया नहीं गया। पिछले आठ नौ सालों में स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है। केंद्र सरकार ने वादे पूरे नहीं किए है। इस कारण मुस्लिम और दलित एजेंडा बैठक में पास किया गया है। सरकार हमारे मुद्दो का संज्ञान नहीं लेती है। तो सत्ता परिवर्तन पर विचार किया जायेगा।
जहाँगीर मलिक पत्रकार