Nagarjuna-Konda News: मशहूर एक्टर नागार्जुन ने मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस बड़े बयान पर मचा बवाल, जानिए पूरा माजरा…

Nagarjuna-Konda News: मशहूर एक्टर नागार्जुन ने मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस बड़े बयान पर मचा बवाल, जानिए पूरा माजरा…

Share

Nagarjuna-Konda News: मुंबई। साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड की भी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर चुके सुपरस्टार नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आगे जानिए क्या है पूरा माजरा…

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को तेलुगू सिनेमा की एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य के डिवोर्स पर बयान दिया था. इस बयान के बाद बड़ा विवाद शुरू हो गया. इसी टिप्पणी से नाराज होकर नागार्जुन ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. अभिनेता नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट की है.

मंत्री कोंडा सुरेखा ने क्या कहा ऐसा:- तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को अपने पॉलिटिकल राइवल, भारत राष्ट्र समिति पार्टी के चीफ के.टी. रामा राव (KTR) को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने KTR पर कई आरोप लगाए और उनके कैरेक्टर को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया. इसी कड़ी में बोलते हुए सुरेखा ने यहां तक कह दिया कि उन्हें लगता है कि समांथा-चैतन्य का डिवोर्स भी उन्हीं की वजह से हुआ है.

नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा पर ठोका मुकदमा:- कोंडा सुरेखा की इस बात से नागा चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन बेहद गुस्सा हुए थे. नागार्जुन ने सुरेखा के बयान पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी थी. हालांकि अब उन्होंने एक कदम आगे जाते हुए सुरेखा पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है. हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में नागार्जुन ने सुरेखा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 356 के तहत मानहानि का मुकदमा किया है. एक्टर का कहना है कि कोंडा सुरेखा के बयान से अक्किनेनी परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है. इस मुकदमे की एक कॉपी नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. बुधवार को ही नागार्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कोंडा सुरेख के शब्दों की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘राजनीति से दूर रहने वाले मूवी स्टार्स की जिंदगियों को अपने विरोधियों की आलोचना के लिए इस्तेमाल मत कीजिए. कृपया दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के तौर पर, हमारे परिवार पर आपके कमेंट्स पूरी तरह से गैर जरूरी और गलत हैं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं तुरंत अपना बयान वापस लीजिए.’

बता दें कि, नागार्जुन की पत्नी, चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी सुरेखा के बयान की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने सुरेखा के बयान को ‘शर्मनाक’ बताया था. पॉलिटिकल लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए अमाला ने लिखा था, ‘आप अगर इंसानों की सभ्यता में विश्वास करते हैं तो प्लीज अपने नेताओं पर लगाम लगाइए और अपनी मंत्री को, मेरे परिवार से माफी के साथ अपना जहरीला बयान वापस लेने को कहिए. इस देश के नागरिकों को प्रोटेक्ट कीजिए.’ इसके अलावा एक्टर जूनियर एनटीआर और प्रकाश राज भी अक्किनेनी परिवार के समर्थन में सामने आए और मंत्री के शब्दों की निंदा की. कोंडा सुरेखा ने अपने बयान को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई खेद नहीं जाहिर किया है.

Share

The post Nagarjuna-Konda News: मशहूर एक्टर नागार्जुन ने मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस बड़े बयान पर मचा बवाल, जानिए पूरा माजरा… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *