Mungeli News: झालर लाईट लगाने के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, FIR

Mungeli News: झालर लाईट लगाने के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, FIR

Share

Mungeli News: मुंगेली। झालर लाईट लगाने के लिए ले जाई जा रही लोहे की सीढ़ी हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई। करंट लगाने से चार लोग झुलस गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, चौथे का इलाज जारी है। मामले में पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ लापरवाही पर अपराध दर्ज किया गया है। पूरा मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।

सरगांव थाना क्षेत्र के पथरिया रोड पर अनुराग पेट्रोल पंप संचालित है। पेट्रोल पंप में झालर लाइट लगाने के दौरान लोहे की ऊंची सीढ़ी चार लोगों के द्वारा ले जाए जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा पेट्रोल पंप में लाइट झालर लगाने के लिए ठेकेदार शिवा पांडे को बुलाया गया था।

कल दोपहर करीब 2:30 बजे ठेकेदार शिवा पांडे अपने साथ प्रियांशु यादव अर्जुन यादव और राम साहू को साथ लेकर पेट्रोल पंप में लाइट झालर लग रहा था। इसी दौरान लोहे के 6 मीटर ऊंची घोड़ी नुमा सीढ़ी को ले जाते समय ऊपर से गुजर रही हाई पावर बिजली के तार से लोहे की सीढ़ी टच होने के कारण सभी हाई पावर करंट की चपेट में आने ठेकेदार समेत चारों झुलस गए।

चारों झुलसकर जमीन पर गिरे हुए थे। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में परीक्षण उपरांत प्रियांशु यादव पिता रामसत्ता यादव उम्र 15 वर्ष निवासी सरगांव, अर्जुन यादव पिता किशन यादव उम्र 15 वर्ष निवासी हिंछापुर,राम साहू पिता पिता राजेंद्र साहू उम्र 20 वर्ष निवासी हिर्री माइंस को मृत घोषित कर दिया गया। वही ठेकेदार शिवा पांडे निवासी सरगांव को प्राथमिक उपचार के बाद संजीवनी 108 की मदद से बिलासपुर के सिम्स से ले जाकर भर्ती करवाया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सरगांव की पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। पंचनामा पश्चात पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Share

The post Mungeli News: झालर लाईट लगाने के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, FIR appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *