MP New Chief Secretary: आईएएस अनुराग जैन होंगे MP के नए मुख्य सचिव, कई जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर, जानिए उनके बारे में

MP New Chief Secretary: आईएएस अनुराग जैन होंगे MP के नए मुख्य सचिव, कई जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर, जानिए उनके बारे में

Share

MP New Chief Secretary: मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव का साफ हो गया है. मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन(IAS officer Anurag Jain) प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे. आईएएस अनुराग जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव के सबसे खास और पसंदीदा अधिकारी है.

मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन 30 सितंबर को यानी आज खत्म हो रहा है. उनकी जगह मुख्य सचिव की रेस में मुख्यमंत्री सचिवालय में एसीएस डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे चल रहा था. हालाँकि आईएएस अनुराग जैन मुख्य सचिव होंगे. जैन प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे. वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे. आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किया जाएगा.

कौन हैं आईएएस अनुराग जैन

अनुराग जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है. वर्तमान में वे सड़क परिवहन विभाग में सचिव के पद पर तैनात है. आईएएस अनुराग जैन प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी भी रह टुके हैं. साल 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. बता दें, अनुराग जैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों की सूची में शामिल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव के रूप में सूचना प्रोद्योगिकी, संचार, कृषि, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले, रसायन एवं उर्वरक, श्रम जैसे कई विभागों में भी काम किया है. 

आईएएस अधिकारी अनुराग जैन मूलतः मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बी.टेक. ऑनर्स की पढ़ाई की हैं. इस दौरान वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 बैच के मैरिट होल्डर रहे हैं. वे मैरिट सूची में दूसरे नंबर पर थे. अनुराग जैन ने 2005 में मैक्सवेल स्कूल यूनिवर्सिटी ऑफ सिरैक्यूज, यूएसए से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम.ए किया. आईएएस अधिकारी अनुराग जैन स्पोर्ट में भी काफी आगे रहे हैं. उन्होंने टेनिस में 11 राष्ट्रीय स्तर के पदक जीते हैं. इसके अलावा क्रिकेट में भी उन्होंने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. 1989 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की. 

आईएएस बनने के बाद 1990 में अनुराग जैन की पहली पोस्टिंग सागर असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी. यहाँ 1991 तक पदस्थ रहे. अनुराग जैन पहली बार साल 1997 में मंडला के कलेक्टर बने थे. अनुराग जैन मंदसौर और भोपाल के कलेक्टर बने. साल 2019 में कमलनाथ सरकार में उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली. वही, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव भी रहे. साल 2020 से वे नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात हैं. 

Share

The post MP New Chief Secretary: आईएएस अनुराग जैन होंगे MP के नए मुख्य सचिव, कई जिलों के रह चुके हैं कलेक्टर, जानिए उनके बारे में appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *