Mahasamund News: आरक्षकों ने शराब बेचने वालों से की वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तीन कॉन्स्टेबल को किया निलंबित
Mahasamund News: महासमुंद। अवैध शराब बेचने वालों से लेनदेन के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सरायपाली थाने के तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। आरक्षक सिविल ड्रेस में पैसे लेता दिख रहा है। साथ ही वायरल वीडियो में दिख रही महिला कह रही है कि हर महीने नए टीआई आते है कितनो को मैनेज करे। तीनों आरक्षकों को निलंबन अवधि में रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है।
पूरा मामला सरायपाली थाने से जुड़ा है। सरायपाली थाना अंतर्गत बसी क्षेत्र में रहने वाला गंगाधर कथित तौर पर शराब की अवैध बिक्री करता है। वसूली करने के लिए सरायपाली थाने का आरक्षक अंकित कसेरा सिविल ड्रेस में गया हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक अंकित कसेरा को एसपी आशुतोष सिंह ने निलंबित कर दिया है। इसी मामले में शामिल दो अन्य आरक्षक ओम प्रकाश टंडन और रोशन सेठ को भी एसपी ने निलंबित किया है। तीनों के खिलाफ जांच के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं। तीनों आरक्षकों को रक्षित केंद्र महासमुंद में अटैच किया गया है।
मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने बताया कि एक आरक्षक का कथित वीडियो वायरल हुआ था।
प्रारंभिक तौर पर संदिग्ध आचरण पर दो अन्य आरक्षकों को भी निलंबित किया गया है। तीनों को निलंबन अवधि में रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है।
The post Mahasamund News: आरक्षकों ने शराब बेचने वालों से की वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तीन कॉन्स्टेबल को किया निलंबित appeared first on bhadas2media.