कुमाऊं कमिश्नर ने खुद की हॉकी मैदान की नपाई

हलद्वानी के गौलापार स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम व इंडोर कॉप्लेक्स का निरीक्षण करने पहुचे
जहाँ निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर को हॉकी का मैदान छोटा लगा तो उन्होंने तुरंत उसकी नपाई शुरू कर दी।
फीटा आने से पहले वह अपने कदमों से मैदान की नपाई करते नजर आए। फीटे से नपाई होने के बाद व संतुष्ट नजर आए।
उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है और उन्हें बेहतर सुविधा देना अहम है।
उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह निर्माण के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी ध्यान दें।
वही कंपनी के अधिकारियों को उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम को सुधारने को कहा और एक महीने का वक्त दिया।
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि स्टेडियम बनकर तैयार है और इसका बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए।
वह इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे और कोशिश रहेगी कि जल्द इसे खेल विभाग को ट्रांस्फर कर दिया जाए।
aastha news