खानपुर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं क्षेत्रधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा लगातार थाना क्षेत्राअंतर्गत टीमों का गठन कर कार्यवाही करते हुऐ नशा माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग अलग टास्क दिये गये है उक्त के अनुक्रम में खानपुर पुलिस द्वारा देर रात्रि में ग्राम कलसिया से अंदर जाने वाले पर गन्ने के खेत से अवैध कच्ची शराब बनाते हुए मुखविर की सूचना पर दो नाबालिको को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित पकड़कर 200 लीटर लाहन नष्ट किया गया। वहीं
पुलिस अभिरक्षा में लिए गए दोनों नाबालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों नबालिको को परिजन बुलाकर परिजनों के संरक्षण में दिया गया।