Jhanak Today Episode: सृष्टि फिर चलेगी झनक के खिलाफ बड़ी चाल, जिंदगी होगे अब मौत से भी भयानक…
Jhanak 12 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अर्शी कहती है कि अनिरुद्ध से मिला है तभी अस्पताल की नर्स उसे मना कर देती है और कहती है कि अनिरुद्ध से सबसे पहले झनक ही मिलेगी। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अस्पताल में हुई अर्शी की बेइज्जती के बाद सृष्टि का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वो अपनी बेटी की शादी को बचाने के लिए एक नई चाल की तैयारी कर रही है। सृष्टि अब झनक के दुश्मन को एक बार फिर कोलकाता में बुलाने का प्लान करेगी। वहीं, सृष्टि अपनी बेटी से कहेगी कि वो दुबई में अपने डांस शो में हिस्सा लेने जरूर जाए। झनक से बदला लेने के लिए सृष्टि तय करेगी कि एक बार फिर वो कश्मीर से तेजस को बुलाएगी। सृष्टि झनक के खिलाफ एक बड़ा प्लान तैयार करेगी जिसमें वो तेजस की मदद लेगी। वो तेजस को कोलकाता लेकर आएगी और झनक को अनिरुद्ध की जिंदगी से दूर करने का प्लान करेगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनिरुद्ध ठीक होने के बाद अपने घर वापस जाएगा। अनिरुद्ध के साथ उसके घर झनक भी वापसी करेगी। अस्पताल में अनिरुद्ध सबके सामने ये बात बोलेगा कि वो अपने पास झनक को चाहता है। दरवाजे पर अनिरुद्ध की दादी उसकी आरती उतारने के लिए खड़ी होगीं। वो झनक को अनिरुद्ध के साथ देखकर हैरान रह जाएंगी। अर्शी जब अनिरुद्ध से मिलने जाएगी वो उससे कहेगी कि वो अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए दुबई जाएगी। हालांकि, अनिरुद्ध अर्शी से कहेगा कि वो अभी बात नहीं करना चाहता है, उसे नींद आ रही है। अनिरुद्ध की ये बात सुनकर अर्शी और ज्यादा नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अभी जब झनक आई थी तब तो वो ठीक महसूस कर रहा था। अर्शी गुस्से में अनिरुद्ध के रूम से बाहर आ जाएगी।
The post Jhanak Today Episode: सृष्टि फिर चलेगी झनक के खिलाफ बड़ी चाल, जिंदगी होगे अब मौत से भी भयानक… appeared first on bhadas2media.