Jhanak Today Episode: झनक पर लगेगा ये शर्मनाक धब्बा, बोस हाउस से निकला जाएंगे धक्का मारकर…
Jhanak 15 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध की बात सुनकर पूरा परिवार उसपर टूट पड़ेगा। एक के बाद एक सभी लोग उसपर सवाल दागने लगेंगे। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, झनक और अनिरुद्ध को साथ देखकर अर्शी आग- बबूला हो जाती है। वह पूरे परिवार को कमरे में बुला लेती है। अरशी अनिरुद्ध और झनक को डांट लगाती है और कहती है कि तुम दोनों एक-साथ क्या कर रहे हो। अरशी के साथ-साथ सभी घरवाले कहते हैं कि झनक को घर से बाहर निकाल दो। इसका यहां कोई काम नहीं है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक कहती है कि जब तक अनिरुद्ध ठीक नहीं होता वह इस घर से नहीं जाएगी। जैसे ही घर वाले झनक को बाहर निकालने के लिए जबरदस्ती करते हैं, तभी अनिरुद्ध को गुस्सा आ जाता है और कहता है कि वह इस घर से नहीं जाएगी। बता दें कि शो में आगे दिखाया जाएगा कि झनक शूटिंग के लिए मुंबई चली जाएगी।
The post Jhanak Today Episode: झनक पर लगेगा ये शर्मनाक धब्बा, बोस हाउस से निकला जाएंगे धक्का मारकर… appeared first on bhadas2media.