Jhanak Today Episode: खुलेगा बरसों पुराना राज, इस किरदार के डबल रोल से बदल जाएगी पूरी कहानी…

Jhanak 21 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध और उसके परिवार को लग रहा है कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है। हालांकि, झनक एक आश्रम में है। उसे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ याद नहीं है। उसे अपना नाम तक याद नहीं है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, झनक आश्रम में है। उससे जब उसका नाम पूछा जाएगा तो वो कहेगी कि उसका नाम झनक रैना है। फिर वो एकदम से कहेगी कि उसका नाम झनक बोस है। बाद में, फिर वो अपना नाम झनक रैना बताएगी। इसके बाद, उसे अपने मां का नाम याद आएगा। वो कहेगी कि उसकी मां का नाम उर्वशी रैना है। इसके बाद, झनक की मुलाकात बृजभूषण के जुड़वा भाई से होगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बृजभूषण मुंबई में रह रहे हैं। वो अपने भाई की पहचान और पैसा चुराकर उन्हें धोखा देकर आगे बढ़े हैं। वहीं, आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई झनक के असली पिता है। आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई को अपने भाई की सच्चाई का पता चलेगा। वो समझ जाएंगे कि झनक उनकी बेटी है। क्या अब सारी दुनिया के सामने आएगी झनक के पिता की सच्चाई और बृजभूषण के खेल से उठ जाएगा पर्दा। इधर अर्शी और उसकी मां से पूछताछ शुरू हो गई है। उनके ऊपर झनक को मारने का आरोप है। हालांकि, सृष्टि अभी भी खुद को सही साबित करने की पूरी कोशिश कर रही है। वो अनिरुद्ध के पिता के साथ मिलकर अपना केस मजबूत कर रही है। पुलिस जल्द ही सृष्टि मुखर्जी को अरेस्ट करके भी ले जाएगी।
The post Jhanak Today Episode: खुलेगा बरसों पुराना राज, इस किरदार के डबल रोल से बदल जाएगी पूरी कहानी… appeared first on bhadas2media.