IPS Transfer News: कई आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, 7 को दी गई पोस्टिंग, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
IPS Transfer News: राजस्थान में लगातार तीसरे दिन पुलिस प्रशासन विभाग में तबादला किया गया है. रविवार को भजनलाल सरकार ने 58 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी. वही फिर से मंगलवार देर शाम को पुलिस विभाग में बदलाव किया गया है. 11 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिनमे 7 आईपीएस को पहली बार पोस्टिंग दी गई है. ये आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षण कर लौटे हैं.
आईपीएस अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस निश्चय प्रसाद एम को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगढ़, जिला चूरू में तैनात किया गया है. वहीँ आईपीएस प्रशांत किरण को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त राजगढ़, जिला चूरू- सहायक पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कार्यालय की जिम्मेदारी मिली है.
देखें लिस्ट
The post IPS Transfer News: कई आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, 7 को दी गई पोस्टिंग, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली appeared first on bhadas2media.