Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन ट्रेनों में मिलेगी एलएचबी कोच की सुविधा

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन ट्रेनों में मिलेगी एलएचबी कोच की सुविधा

Share

Indian Railway News: बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों में पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है । रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है। वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है. इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है | इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है । एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है ।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

गाड़ी संख्या 12129/12130 पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 11756/11755 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12767/12766 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस में पारंपरिक कोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 15 फरवरी, 2025 से तथा 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 17 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी।

11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस में 19 फरवरी, 2025 से तथा 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस में 20 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा 12767 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी एक्सप्रेस में 10 फरवरी, 2025 से तथा 12766 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस में 12 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी।

Share

The post Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन ट्रेनों में मिलेगी एलएचबी कोच की सुविधा appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *