IAS Vinay Kumar Chaubey: कौन है IAS विनय कुमार चौबे, जिनके ठिकानों पर ED ने मारा छापा, रह चुके हैं CM के प्रधान सचिव
IAS Vinay Kumar Chaubey: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ईडी की टीम ने मंगलवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। शराब घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसी ईडी (ED) झारखण्ड में ये कार्रवाई की है। मामले में झारखंड के आईएएस विनय चौबे (IAS Vinay Choubey) के यहाँ छापेमारी हुई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए 2050 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में झारखंड के तत्कालीन आबकारी सचिव आईएएस विनोद चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के साथ रायपुर (छत्तीसगढ़) के मयेर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा, आईटीएस अफसर अरुणपति त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि करीब तीन साल पहले झारखंड सरकार ने अपनी शराब नीति में बदलाव किया था। इस बदलाव में छत्तीगसढ़ के आबाकरी अफसरों की मदद ली गई थी। इसके लिए छत्तीसगढ़ के अफसरों को राज्य सरकार की तरफ से विधिवत भुगतान भी किया गया था। इसके जरिये झारखंड में भी छत्तीसगढ़ जैसी शराब नीति लागू की गई थी। इसके बाद से ही शराब नीति को लेकर आरोप लगने शुरू हो गए थे। आरोप लगा कि नकीली होलोग्राम के जरिये बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब बेचा गया, जिसका पैसा सरकारी खजाने की बजाय अफसरों की जेब में गया।
उस दौरान आईएएस विनय चौबे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव और राज्य के आबकारी सचिव के पद पर तैनात थे. इस मामले में झारखंड के आईएएस विनोद चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसी को लेकर मंगलवार को ईडी ने अधिकारी विनय चौबे और आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह, झारखंड शराब टेंडर से जुड़ी कई कंपनियों के मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी की है.
कौन है आईएएस विनय चौबे
विनय कुमार चौबे 1999 बैच के आईएएस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. झारखण्ड में उन्होंने को अहम् पद संभाले हैं. वर्तमान में आईएएस विनय कुमार चौबे झारखंड पंचायती राज विभाग के सचिव हैं. विनय कुमार चौबे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव रह चुके हैं. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और राज्य के आबकारी सचिव थे. हेमंत सोरेन के ईडी के कार्रवाई के दौरान जब हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद चौबे ने प्रधान सचिव का पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उन्हें दुबारा उसी पद पर नियुक्त किया गया था.
विनय कुमार बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1975 में हुआ. आईएएस विनय कुमार ने कंप्यूटर साइंस में B.टेक किया है.
The post IAS Vinay Kumar Chaubey: कौन है IAS विनय कुमार चौबे, जिनके ठिकानों पर ED ने मारा छापा, रह चुके हैं CM के प्रधान सचिव appeared first on bhadas2media.