IAS Transfer News: कई आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग
IAS Transfer News: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी हुए हैं. हिमाचल सरकार ने बुधवार को पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने तबादले का आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस ए. शोनेमल (IAS A. Shonemmal) को मंडी का संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) बनाया गया है. साल 2007 बैच की आईएएस ए. शोनेमल कांगड़ा मंडल आयुक्त के पद पर तैनात थी. साल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी कदम संदीप वसंत(Kadam Sandeep Vasant) को सचिव (आयुष) से सचिव तकनीकी शिक्षा तैनात के पद तैनात किया गया है. इसके साथ ही वो शिमला के मंडलायुक्त(Divisional Commissioner) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.
2008 बैच की आईएएस राखिल कहलों(IAS Rakhil Kahlon) को सचिव आयुष का जिम्मा सौंपा गया है. अब तक वो मंडी की मंडलायुक्त(Divisional Commissioner) की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
देखें लिस्ट
The post IAS Transfer News: कई आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किस को कहां मिली पोस्टिंग appeared first on bhadas2media.