IAS News: आईएएस स्मिता भारद्वाज बनी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, नीरज मंडलोई का हुआ प्रमोशन, आदेश जारी
IAS News: मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में कल बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मुख्य सचिव वीरा राणा(Chief Secretary Veera Rana) कल यानी 30 सितम्बर को रिटायर हो गयी है. वीरा राणा की जगह वरिष्ठ आईएएस अनुराग जैन(IAS Anurag Jain) 35वें नए मुख्य सचिव बने हैं.
आईएएस नीरज मंडलोई को मिला प्रमोशन
वहीँ नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव आईएएस नीरज मंडलोई(IAS Neeraj Mandloi) को अपने ही विभाग में प्रमोशन मिला है. आईएएस नीरज मंडलोई 1993 बैच के अधिकारी हैं. उनका प्रमोशन कर अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्हें राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें इससे पहले वीरा राणा राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष थी.
आईएएस स्मिता को माध्यमिक शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी
इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव आईएएस स्मिता भारद्वाज(IAS Smita Bhardwaj) को माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. आईएएस स्मिता के पास खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
The post IAS News: आईएएस स्मिता भारद्वाज बनी माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, नीरज मंडलोई का हुआ प्रमोशन, आदेश जारी appeared first on bhadas2media.