IAS IPS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS – IPS अफसरों का ट्रांसफर, हटाए गए DC मंजूनाथ भजंत्री, देखें लिस्ट
IAS IPS Transfer News: झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की गयी. उससे पहले राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. झारखंड में तीन आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया है. इस सम्बन्ध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.
रांची के उपायुक्त आईएएस मंजूनाथ भजंत्री(Deputy Commissioner IAS Manjunath Bhajantri) को हटा दिया गया है. आईएएस मंजूनाथ भजंत्री को कुछ दिन पहले रांची उपायुक्त बनाया गया है. अब उनका तबादला कर दिया गया है. उन्हें झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी का सीईओ नियुक्त किया गया है.
वही आईएएस वरुण रंजन(IAS Varun Ranjan) को रांची का नया उपायुक्त बनाया गया है. आईएएस वरुण रंजन प्रबंध निदेशक, झारखण्ड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, राँची (IIDCO) के पद पर पदस्थापित थे. जेएसएलपीएस के सीईओ के रूप में कार्यरत आईएएस मृत्युंजय कुमार बरणवाल(IAS Mrityunjay Kumar Baranwal) को स्थानांतरित करते हुए मनरेगा का नया आयुक्त बनाया गया है.
इसके साथ ही बोकारो का एसपी बदला गया है. आईपीएस मनोज स्वर्गीयरी(IPS Manoj Swargiary) को बोकारो का एसपी नियुक्त किया गया है. मनोज स्वर्गीयरी 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक, रेल, धनबाद के पद पर पदस्थापित थे.
देखें लिस्ट
The post IAS IPS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS – IPS अफसरों का ट्रांसफर, हटाए गए DC मंजूनाथ भजंत्री, देखें लिस्ट appeared first on bhadas2media.