गृह मंत्री अमित शाह पधारे ऋषिकेश परमार्थ निकेतन,विश्व विख्यात गंगा की आरती में किया सहभाग

गृह मंत्री अमित शाह पधारे ऋषिकेश परमार्थ निकेतन,विश्व विख्यात गंगा की आरती में किया सहभाग

भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज परमार्थ निकेतन पधारे। पूज्य संतों के पावन सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं अन्य पूज्य संतों ने माननीय अमित शाह का माँ गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा यह भूमि दिव्यता और भव्यता का संगम है। अमित शाह के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशन्सा करते हुये कहा कि उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षा का संविधान प्रदान किया। वर्तमान समय में राष्ट्र राजनीति से राष्ट्रनीति की ओर बढ़ रहा है। भारत में राष्ट्रनीति का नया संविधान लिखा ज रहा है। इस देश ने शान्ति, भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक समृद्धि के मंत्र प्रदान किये हैं। यह धरती जीवन जीने का रास्ता दिखायी हैं।
साध्वी भगवती सरस्वती ने माननीय अमित शाह और सभी विशिष्ट अतिथियों का परमार्थ निकेेेतन माँ गंगा के पावन तट पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि अमित शाह जी भारत की सुरक्षा, व्यवस्था और आस्था का अद्भुत संगम है। आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही है वह अद्भुत है। भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये अमित शाह के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं। माननीय मोदी और अमित शाह ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है।
साध्वी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साधुवाद देते हुये कहा कि भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को वैश्विक स्तर तक पहुचाने हेतु मोदी का अद्भुत योगदान है। आज की गंगा आरती में सहभाग करने वाले सभी अतिथियों का साध्वी ने स्वागत किया।
परमार्थ निकेतन गंगा तट पर माननीय गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी,परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, योगगुरू पूज्य स्वामी रामदेव महाराज,पूज्य श्रीमंहत रविन्द्र पुरी महाराज,माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेन्द्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार धनसिंह रावत, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्यमंत्री उत्तराखंड,प्रेमचन्द अग्रवाल,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट, संगठन महामंत्री श्री अजय जी, महामंत्री आदित्य कोठारी, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि महाराज, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलाायंस की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज आदि पूज्य संतों और राजनीतिज्ञों का पावन सान्निध्य और पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *