हल्द्वानी में रेलवे के अतिक्रमण हटाने को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक

हल्द्वानी में  रेलवे के अतिक्रमण हटाने को लेकर हाई प्रोफाइल बैठक

नैनीताल जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मेे रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के साथ रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु रेलवे तिथि निर्धारित करे, ताकि अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की तैयारी की जा सके।
मीडिया से बात करते हुए डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने कहा कि रेलवे की जमीन पर 4500 अतिक्रमण किया गया है।

जिन पर कार्रवाई की जानी है जो कि इसी महीने से शुरू हो जाएगी, क्योंकि रेलवे ने उनसे फोर्स और अधिकारियों की डिमांड की है, जिसे पूरा किया जाना है।

यह अतिक्रमण हटने में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है, ऐसे में अधिक संख्या में फोर्स और अधिकारियों की जरूरत है।

अतिक्रमण हटाने में लगने वाले कार्मिकों की समय रहते ही आवासीय, शौचालय, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

उन्होने कहा प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास व अतिक्रमण हटाने से पूर्व क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सूचित किया जायेगा ताकि अतिक्रमण शान्तिपूर्वक हट सके।

aastha news

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *