कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए हाट बाजार को प्रतिबंधित कर दिया है

कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए हाट बाजार को  प्रतिबंधित कर दिया है

स्थान, लालकुआ

लालकुआ कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बुधवार और शानिवार को लगने वाले हाट बाजार को अगले कुछ दिनों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही इस बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है हालांकि नगर में जरूरतें कि दुकाने कोविड के नियमों के तहत खुलती रहेंगी इधर व्यापार मंडल ने भी सप्ताह के शुक्रवार को सम्पूर्ण बंद करने का निर्णय लिया है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शहर में बुधवार और शानिवार को लगने वाला हाट बाजार स्थगित कर दिया गया है इधर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं

उन्होंने कहा है कि आम आदमी के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि आगामी आदेश तक शहर में बुधवार और शानिवार को लगने वाले हाट बाजार को स्थगित किया जाए क्योंकि हाट बाजार में बड़ी संख्या में बाहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आते हैं

जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका है जिसके चलते बाजार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है हाट बाजार कब से पुनः भरेगा इसके बारे में नागरिकों को सूचना दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा व्यापार मंडल ने सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को भी बंद करने निर्णय लिया है।

aastha news

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *