Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि को जोरदार तमाचा मारेगी तारा, टीवी सीरियल में अब आया धमाकेदार ट्विस्ट…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 October 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… जिगर घरवालों की गैर-मौजूदगी में सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करता है। वहीं तारा भी परिवार के सामने सवि को जोरदार थप्पड़ मारती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, सवि को सलाखों के पीछे देख रजत हैरान रह जाएगा। वहीं सवि के पैरों में चोट भी लगी होगी, जिससे रजत का दिमाग घूम जाएगा। दूसरी ओर जब पुलिस इंस्पेक्टर सवि को बुरा-भला कहेंगे तो रजत अपनी पत्नी के लिए स्टैंड लेगा। पुलिस इंस्पेक्टर रजत को बताएंगे कि सवि पर अपनी कलीग को धमकी देने का आरोप लगा है। दरअसल, सवि मदद मांगने के लिए तापसी के पास जाती है, जो उसके साथ पुलिस स्टेशन जाने के लिए तो तैयार हो जाती है। लेकिन वहां जाकर इंस्पेक्टर के सामने कहती है कि सवि ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने बयान नहीं दिया तो सवि उसकी मां को मार देगी। सवि पुलिस स्टेशन से घर जाते वक्त चल नहीं पाएगी। रजत को उसकी तकलीफ बर्दाश्त नहीं होगी और वो उसे गोद में उठाकर कार तक ले जाएगा। यहां तक कि सवि के पैर में पट्टी भी बंधवाएगा।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि पूरे परिवार के सामने जिगर की पोल खोलेगी। वो बताएगी कि कैसे जिगर ने उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी। यहां तक कि तापसी का जिक्र भी सवि सबके सामने करेगी। लेकिन तारा और भाग्यश्री उसे मुंह बंद रखने के लिए कहेंगे। जिगर तारा को सवि का फोन दिखाएगी, जिसमें उसके फोन से जिगर को मैसेज हुए होंगे। तारा सबके सामने सवि को थप्पड़ मारेगी और कहेगी कि तू मेरे पति पर डोरे डाल रही है और बाद में मेरे ही पति पर इल्जाम भी लगा रही है कि उसने तेरे साथ बदतमीजी की है। दूसरी ओर जिगर अपना ड्रामा करना शुरू कर देगा। वो पूरे परिवार के सामने कहेगा कि मैं ऐसे घर में नहीं रह सकता हूं, जहां मुझपर ऐसे आरोप लग रहे हैं। इससे भाग्यश्री और तारा का गुस्सा सवि पर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। सवि स्कूल में अपनी बेटी सई से मिलेगी। लेकिन तभी आशका आ जाएगी और कहेगी कि मैं अपनी बेटी को ऐसी औरत के साथ नहीं छोड़ सकती।
The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि को जोरदार तमाचा मारेगी तारा, टीवी सीरियल में अब आया धमाकेदार ट्विस्ट… appeared first on bhadas2media.