Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सबके गैर-मौजदगी में सवि के साथ होगा बलात्कार, लेकिन आया बड़ा ट्विस्ट…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सबके गैर-मौजदगी में सवि के साथ होगा बलात्कार, लेकिन आया बड़ा ट्विस्ट…

Share

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 9 October 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में… भाविका शर्मा के सीरियल में देखने को मिला कि सवि जिगर की हरकत से परेशान होती है। वहीं स्कूल में तापसी उसे बताती है कि उसके साथ बुरी हरकतें करने वाला कोई और नहीं जिगह ही था। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, तापसी सवि को बताएगी कि जिगर ने उसे मुंह बंद रखने के लिए 3 लाख रुपये दिये हैं। इसपर सवि कहेगी कि मैंने उसे 15 लाख दिये थे। वहीं तापसी बताएगी कि जिगर बहुत बड़ा फ्रॉड इंसान है। रजत के जाने के बाद अर्श आशका के कमरे में आता है। लेकिन तभी वहीं वेटर आकर आशका से रजत का पर्स मांगता है। इससे अर्श को पता चल जाता है कि रजत यहीं था और उसका पारा सातवें आसमान पर होता है। अर्श आशका से कहता है कि जिसका पलड़ा भारी होता है, तुम उसी की ओर जा रही हो। अब तो मुझे तब भी हैरानी नहीं होगी, जब तुम कहोगी कि तुम्हें रजत के पास जाना है। अर्श अपनी शिकायतें लेकर रजत के पास भी जाता है, जहां रजत उसे कहता है कि मैं अपनी बीवी के साथ खुश हूं।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि,  ये शादी भले ही डील थी, लेकिन अब नहीं है। सवि स्कूल से लौटेगी, लेकिन तभी वहां जिगर आ जाएगा। जिगर पहले तो सवि से माफी मांगेगा, लेकिन बाद में उसे बताएगा कि घर में कोई नहीं है। इससे सवि काफी डर जाएगी, वहीं जिगर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा। सवि जिगर के चंगुल से छूटने की कोशिश करेगी। घर लौटने के बाद रजत को सवि कहीं नहीं मिलेगी, जिससे वो घबरा जाएगा। रजत उसे ढूंढते हुए स्कूल भी जाएगा, लेकिन वहां सवि नहीं होगी। जब वो पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने जाएगा, तब उसे पता चलेगा कि सवि सलाखों के पीछे बंद है। तारा सवि को सबके सामने थप्पड़ मारेगी और कहेगी कि तूने खुद मेरे पति को फ्लर्टी मैसेज भेजे और बाद में मेरे ही पति पर मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया। तारा के आरोप से सवि हैरान रह जाएगी। रजत भी सबके सामने सवि का फोन चेक करेगा, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Share

The post Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सबके गैर-मौजदगी में सवि के साथ होगा बलात्कार, लेकिन आया बड़ा ट्विस्ट… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *