Durg News: दुर्ग जिले के दो मिलर्स के 5 करोड़ फ्रीज, इधर 19 पर लटकी तलवार

Durg News: दुर्ग जिले के दो मिलर्स के 5 करोड़ फ्रीज, इधर 19 पर लटकी तलवार

Share

Durg News: बिलासपुर। कस्टम मिलिंग योजना के तहत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव जिले के मिलर्स द्वारा किया गया है। उपार्जित धान के अनुसार मिलर्स को नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोटे का चावल जमा नहीं करने वाले मिलर्स पर कार्रवाई की जा रही है. दुर्ग जिले के दो मिलर्स की 5 करोड़ रूपये की बैंक गारंटी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. बिलासपुर जिले के 19 मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है.

जिले 19 मिलर्स द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है। जिले के ऐसे मिलर जिनके द्वारा शत्-प्रतिशत चावल जमा नहीं किया गया है, उन्हें कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा नोटिस जारी कर 31 अक्टूबर तक चावल जमा करने. कहा गया है। चावल जमा नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा शासकीय धान उठाव हेतु जमा किये गये प्रतिभूति राशि (बैंक गारंटी) के माध्यम से राशि वसूली की कार्यवाही की जावेगी। जिले के ऐसे मिलर्स जिनके द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना शेष है।

 मिलर्स जिनको जारी हुआ नोटिस

कन्हैया एग्रो उद्योग, श्री रानी सती फूड्स, मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इण्डस्ट्रीज, सरस्वती एग्रो इण्डस्ट्रीज, अम्बिका इन्टरप्राइजेस, गोयल राईस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राधा रानी राईस मिल, मेसर्स राजमुनी एग्रो, महामाया राईस इण्डस्ट्रीज, गणपति एग्रो इण्डस्ट्रीज, आदित्य राईस प्रोडक्ट, राघव राईस प्रोडक्ट, मॉ राईस इण्डस्ट्रीज, श्री श्यामजी राईस इण्डस्ट्रीज मोहतराई, श्री श्यामजी एग्रो इण्डस्ट्रीज, किर्ति एग्रो मिल प्रा० लिमि०, बोल बम इण्डस्ट्रीज तथा महादेव एग्रो शामिल हैं।

 दुर्ग जिले के दो मिलर्स की बैंक गारंटी जब्त

दुर्ग जिले में कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले दो राइस मिलों के बैंक गारंटी से साढ़े पांच करोड़ रूपए वसूली करने की कार्रवाई की गई है। मामले में हनुमत राईस इंडस्ट्रीज जेवरा सिरसा और हनुमत राईस इंडस्ट्रीज यूनिट -2 जेवरा सिरसा को पहले ही ब्लेक लिस्टेड किया जा चुका है।

हनुमत राइस इंडस्ट्रीज जेवरा सिरसा द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कुल 19907.27 क्विंटल धान का उठाव किया जाकर 10435.70 क्विंटल चावल जमा किया गया है। 3101.24 क्विंटल चावल जमा किया जाना शेष है। इसी प्रकार फर्म हनुमत राइस इंडस्ट्रीज ययूनिट – 2 जेवरा सिरसा द्वारा भी 36305.23 क्विंटल धान का उठाव किया जाकर मात्र 6368.44 क्विंटल चावल जमा किया गया है। फर्म द्वारा 17956.06 क्विंटल चावल जमा किया जाना शेष है। इस प्रकार फर्म के द्वारा अपनी क्षमता का मात्र 26 प्रतिशत का ही उपयोग किया गया है। जांच के दौरान दोनों मिले बंद पाई गई थी। दोनों फर्म के प्रोप्राईटर सुजीत कुमार गुप्ता तथा संचालक विनीत गुप्ता है। जिन्हें नोटिस जारी कर शेष चावल जमा करने कहा गया था। बावजूद चावल जमा नहीं किया। कलेक्टर न्यायलय द्वारा दोनों मिलों से शेष चावल की राशि बैंक गारंटी से वसूली के आदेश दिए गए थे। आदेशानुसार दोनों राइस मिलों के बीजी से 5.5 करोड़ रुपए वसूली की कार्रवाई की गई है।

Share

The post Durg News: दुर्ग जिले के दो मिलर्स के 5 करोड़ फ्रीज, इधर 19 पर लटकी तलवार appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *