ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने आज रुड़की में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर की तालाबंदी
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने आज रुड़की में औचक निरीक्षण किया जिसमें वह मेडिकल स्टोरो पर पहुंची, जहां पर उन्होंने तीन मेडिकलों पर तालाबंदी की वही अनीता भारती के रुड़की में आने की सूचना के बाद मेडिकल संचालकों में हड़कम्प मच गया कुछ मेडिकल स्वामी अपना मेडिकल का शटर डाउन कर तालाबंदी कर मौके से फरार हो गए जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई से चर्चा में रहने वाली दबंग ड्रग इंस्पेक्टर की आज रुड़की में कार्रवाई से पूरा दिन हड़कम्प मचा रहा वहीं उनकी ओर से कुछ कंपनियों का भी निरीक्षण किया गया है जिनमें खामियां पाई गई और दवा कारोबारियो को जमकर फटकार लगाई वही अनीता भारती का कहना है कि जितने भी मेडिकल स्वामी हैं वह अपने मेडिकल पर फार्मेसी की ड्यूटी जरूर निभाएं अन्यथा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।