जिला खान अधिकारी की कार्यवाही लगातार जारी अवैध खनन सामग्री से भरे 4 ट्रैक्टर किये सीज
अवैध खनन व परिवहन में खनन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है,जिसके क्रम में जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार ने खुद टीम के साथ हरिद्वार से बेडुपुर चौक, हद्दीपुर, शिकरोडा, दादुबाँस सहित रुड़की तहसील के कई क्षेत्रो में रात को 11 बजे से 1.30 बजे तक गस्त की गयी। रात्री गस्त के दौरान क्षेत्र में कोई भी अवैध खनन करते नही पाये गये। जिसमें मुखबीरो को भनक की सूचना से मात्र 01 ट्रैक्टर सिंगल टायर यू0के008ए0एम0- 5602 ही मिल पाया, जिसमें 5 घन मीटर रोड़ी अवैध पायी गयी, वाहन का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उसे जय दुर्गे स्टोन क्रेशर इब्राहीमपुर में सीज कर सुपुर्द किया गया है। जिला खान अधिकारी पुनः सुबह 10 बजे रोशनाबाद से डालुवाला की ओर से लालवाला नदी की ओर से गुजरे तो तभी 02 ट्रैक्टर भरे पाये गये, जिसमे से 01 ट्रैक्टर अपनी ट्रॉली छोड़कर भाग निकला, परन्तु टीम द्वारा प्रेशर करने पर उसे वापस बुलाया गया, इसी दौरान लामग्रान्ट के पास जाते ही तीसरा ट्रैक्टर दिखाई दिया जिसके पास कोई ई रवन्ना न होने के कारण तीनों ट्रैक्टरों को लामग्रान्ट स्थित हरीगंगा स्टोन में सीज कर स्टोन क्रेशर के मुंशी को सुपुर्द किये गये है। ट्रैक्टरों यू0के017जे0 5607 सिंगल टायरा जिसमें 07 घन मी0 रोड़ी, यू0के017के0 4281 सिंगल टायरा जिसमें 6 घन मी0 रोड़ी तथा तीसरा बिना नम्बर का ट्रैक्टर था जिसका चेसिस न0 एम0बी0एम0 AAALXBKJM 03379 में 6 सिंगल टायरा में 6 घन मी0 रेत मिक्स अवैध पाया गया, जिनमें सभी अवैध होने के कारण कार्यवाही की गयी।
अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्यवाही रात्री और दिन में लगातार की जा रही है। आगे भी टीम लगातार क्षेत्र में रहकर कार्यवाही करेगी।
आज की उक्त कार्यवाही में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार व सुष्मिता पन्त, खनिज मोहर्रिर राजेश सिंह व पी0आर0डी0 जवान उपस्थित थे।