Damoh News: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Damoh Road Accident: दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड की है. ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे. ऑटो के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बांदकपुर रोड पर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि हादसे के बाद ऑटो ट्रक मे फंस गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेकयू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीँ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी समेत के मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं.
The post Damoh News: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर appeared first on bhadas2media.