कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

हल्द्वानी में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में एसडीएम कोर्ट पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर भाजपा संगठन की तरह काम कर रही हैं।
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति केंद्र सरकार द्वारा स्वायत्त संस्थाओं के किए जा रहे दुरुपयोग को रोकते हुए उनकी निष्पक्षता कायम करेंगी।
वहीं पूर्व विधायक संजीव आर्य ने केंद्र सरकार के रवैये को तानाशाह पूर्ण बताते हुए कहा कि विपक्ष को कुचलने के लिए सरकारी स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।
लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।