राशन कार्ड निरस्तीकरण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

राशन कार्ड निरस्तीकरण को  लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

जिला प्रशासन द्वारा राशनकार्ड को लेकर पूर्व में जारी की गई विज्ञप्ति का करेक्सन कर सही विज्ञप्ति अतिशीघ्र जारी कर जनमानस को भ्रम की स्तिथि से निकालने हेतु की गई मांग

प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड निरस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है।

इसके विरोध में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध जताया व समस्या के निवारण हेतु पुरजोर मांग की । कांग्रेसीजनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत कई सप्ताह से प्रदेश में राशन कार्ड निरस्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश, जिला एवं तहसील स्तर पर जनता में भय पैदा किया जा रहा है।

परिणामस्वरूप जहां काफी लोगों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर किये जा रहे है वहीं दुकानदार भी इस आदेश के तहत जनसाधारण में डर व भ्रम फैलाकर राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है।
इस सरकारी योजना के अंतर्गत पक्का मकान, विद्युत कनेक्शन, शस्त्र लाइसेंस ,मोटरसाइकिल लाइसेंस, मुर्गी पालन एवं गौ-पालन आदि के होने के आधार पर किसी भी कार्ड धारक को अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 तथा प्रचलित शासनादेश में अपात्र कार्ड धारकों से प्राप्त किये गए खाद्यान्न की वसूली जैसी कोई व्यवस्था निर्धारित नहीं की गई है।
फतेहपुर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उप जिलाधिकारी से यह मांग की गई कि जिला स्तर से जिस प्रकार से पहले विज्ञप्ति जारी की गई

उसका तत्काल करेक्सन करते हुए सही विज्ञप्ति जारी कर जनमानस को भ्रम की स्तिथि से राहत दी जाए व अब इस तरह के फरमान जारी न किये जाये |

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल, शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, बीरेंन्द्र चौहान, सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला आदि मौजूद रहे |

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *