मंसूरपुर पुलिस का सराहनीय गुडवर्क
मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी व उनकी टीम जुआ सट्टे जैसे अपराध पर गंभीर बनकर उसके खात्मे को लेकर बड़े प्रयत्नशील वे लगनशील मंसूरपुर पुलिस का सराहनीय गुडवर्क
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थानाध्यक्ष अखिल चौधरी बड़ी तत्परता एवं गंभीरता के साथ अपराध के साथ-साथ जुआ सट्टे जैसे अपराध पर भी गंभीर बनकर उसके खात्मे को लेकर बड़े बड़े प्रयत्नशील वे लगनशील रहते हैं ताकि अवैध काम करने वालों को रोका जा सके और आज भी थानाध्यक्ष मंसूरपुर अखिल चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमप्रकाश सिंह व उनकी टीम ने सट्टे जुएं खेलने वाले को मय साजो सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थानाध्यक्ष अखिल चौधरी द्वारा गठित थाना मन्सूरपुर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग व वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य व पता रसी सुराग रसी मे दौराने चैकिंग गस्त वाछित अभियुक्तगण लुकमान पुत्र कासम अली व लाला पुत्र हाकम नि०गण ग्राम पुरबालियान थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मय 6200 रुपये व ताश के पत्ते के साथ लुकमान के मकान ग्राम पुरबालियान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
तस्लीम बेनक़ाब