हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरो का धंधा तरक्की पर नाबालिकों के भरोसे चलते क्लीनिक

हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरो का धंधा तरक्की पर नाबालिकों के भरोसे चलते क्लीनिक

रोशनाबाद स्वास्थ्य विभाग कि नाक नीचे रोशनाबाद क्षेत्र मे झोलाछाप डॉक्टर अब खूब तरक्की पर है न जाने इन लोगो नें स्वास्थ्य विभाग को ऐसी कौन सी घुट्टी पीला डाली जो स्वास्थ्य विभाग न तो इनके खिलाफ अब कोई कार्यवाही कर रहा है और न ही इन पर अब कोई लगाम लगाने के आसार ही नजर आ रहे है

जबकि यें अंधेर दिये तले ही नजर आ रहा है या यूँ कहना गलत नही होगा कि यें दिये तले अंधेरा दिख रहा है, जिस स्थान पर यें मौत के सौदागर गरीब लोगो कि जान से खिलवाड़ कर रहे है यें क्षेत्र कहीं और नही बल्कि स्वास्थ्य विभाग कि नाक नीचे स्थित है, जी हाँ रोशनाबाद जहां आज झोलाछाप डॉक्टरो और अवैध मेडिकलो कि लम्बी कतार हर गई हर मोहल्ले मे नजर आने लगी है

इस क्षेत्र मे अवैध मेडिकल और झोलाछाप डॉक्टर ठीक उसी तरह बैठे है जिस प्रकार पीठ बाजार मे सब्जी बेचनें वाले नजर आते है, ऐसे लोग मेडिकल खोल रहे है

जिन्हे न तो कोई ज्ञान है और न ही कोई योग्यता, हैरानी कि बात यें है कि जीतने भी डॉक्टर क्लीनिक खोले बैठे है

उनमे से अधिक के पास तो नाबालिक कम्पउंडर कार्य कर रहे है, जिन्हे यें झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन लगाना और मरहम पट्टी करना मात्र दो दिन मे सीखा देते है और मजे कि बात यें हैकि छ माह से एक वर्ष किसी डॉक्टर के पास काम सिखने के बाद यही नाबालिक अन्य लोगो के मेडिकल लाइसेंस के नाम पर अपने मेडिकल खोल लोगो का इलाज भी कर रहे है,

अब इतना कुछ इस क्षेत्र मे होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खडे होने भी लाजमी है, क्योंकि रोशनाबाद के इस क्षेत्र मे लगभग सैकड़ो झोलाछाप सैकड़ो मेडिकल और कई दर्जन क्लीनिक ऐसे है जो पूर्ण रूप से अवैध है लेकिन प्रसाशनिक कार्यवाही के नाम पर यहां सिर्फ औपचारिकता नजर आती है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी कटघरे मे नजर आ रहा है .

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *