Chhattisgarh Top News Today: PWD के ट्रांसफर में शाह इफेक्ट और 10 हजार की एक चादर… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लोक निर्माण विभाग के 32 इंजीनियरों का तबादला आदेश जारी किया गया। ट्रांसफर आर्डर जारी होना सामान्य है, लेकिन इस आर्डर असमान्य बताया जा रहा है, क्योंकि सूची में शामिल 32 में से 31 इंजीनियर मैदानी क्षेत्रों से उठाकर सीधे बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में भेजे गए हैं। इनमें गौर करने वाली बात यह भी है कि 31 में से 5 महिला इंजीनियर हैं। विभागीय अफसर कह रहे हैं कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है। इसी वजह से इसे इस आर्डर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इफैक्ट माना जा रहा है। उधर, प्रदेश सरकार के एक बड़े सरकारी अस्पताल में 10 हजार रुपये में एक बेडशीट खरीदी आज चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
The post Chhattisgarh Top News Today: PWD के ट्रांसफर में शाह इफेक्ट और 10 हजार की एक चादर… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें… appeared first on bhadas2media.