Chhattisgarh Top News Today: धान खरीदी का सबसे बड़ा लक्ष्य तय और BEO का फर्जी जॉइनिंग आदेश!… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। छत्तीगसढ़ सरकार ने चालू खरीफ सीजन के लिए धान खरीदी का लक्ष्य तय कर दिया है। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया है। छत्तीसगढ़ में आज फर्जीवाड़ा के दो मामलों की जमकर चर्चा रही। एक मामला शिक्षा विभाग में सामने आया और दूसरा महाधिवक्ता कार्यालय में पकड़ में आया। दोनों मामले बेहद दिलचस्प है। एक में बीईओ बनने के चक्कर में फर्जी पदस्थापना आदेश पकड़ा गया है तो दूसरे में फर्जी ओआईसी। इधर, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने उप चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय चुनाव आयोग से आए ट्रेनर से आज प्रशिक्षण दिया। प्रदेश की सड़क परियोजनाओ के लिहाज से भी आज का दिन महत्वपूर्ण रहा। प्रदेश की कई बड़ी सड़क परियोजनाओं को केंद्रीय परिवहन मंत्री ने मंजूरी दी है। वहीं, प्रदेश में फिर एक बार योजनाओं के नाम को लेकर सियासत तेज होने के आसार बढ़ गए हैं। इसके साथ ही पढ़िये दिनभर की खबरें…
The post Chhattisgarh Top News Today: धान खरीदी का सबसे बड़ा लक्ष्य तय और BEO का फर्जी जॉइनिंग आदेश!… सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें… appeared first on bhadas2media.