Chhattisgarh News: CG सहकारी बैंक की सीईओ के खिलाफ जांच के निर्देश: विधायक की शिकायत पर विभाग ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh News: रायपुर। सहकारित विभाग ने रायपुर सहकारी बैंक की महिला सीईओ अपेक्षा व्यास के खिलाफ जांच के निर्देश जारी किया। इस संबंध में विभाग की तरफ से बैंक के प्रबंध संचालक को आदेश जारी किया गया है।
सहाकारिता विभाग ने यह कार्रवाई विधायक मोतीलाल साहू की शिकायत के आधार पर की है। विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अपेक्षा व्यास के खिलाफ विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो गंभीर प्रकृति की हैं। शिकायतों की जांच करके कार्यवाही की जाए।
बता दें कि अपेक्षा व्यास लंबे समय तक दुर्ग सहाकरी बैंक में सीईओ रहीं हैं। व्यास पर दुर्ग में पदस्थाना के दौरान कई तरह की गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

The post Chhattisgarh News: CG सहकारी बैंक की सीईओ के खिलाफ जांच के निर्देश: विधायक की शिकायत पर विभाग ने जारी किया आदेश appeared first on bhadas2media.