Chhattisgarh News: पुरस्कार पाने का मौका: छत्तीसगढ़ सरकार ईनाम में देगी 2 लाख रुपये, 10 अक्टूम्बर तक आमंत्रित की अनुशंसाएं
Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य वाले व्यक्ति/संस्था को स्वर्गीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार दिया जाता है। जिसके अंतर्गत 2 लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे श्रमिक/संस्था जिन्होंने श्रम के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 में किए गए उल्लेखनीय योगदान के आधार पर चयनित किया जाएगा, मजदूरों की सुरक्षा स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कारगर उपाय किया हो, जिसके फलस्वरूप आलोच्य वर्ष में कोई गंभीर दुर्घटना न हुई हो एवं सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया हो, जिससे प्रदेश का नाम श्रम जगत में गौरान्वित हुआ हो के द्वारा 10 अक्टूबर 2024 तक श्रम विभाग की वेबसाईट में दी गई लिंक shramevjayate.cg.gov.in/alankran.aspx के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
श्रम यशस्वी पुरस्कार के संबंधित नियम, अहर्ताएं, प्रक्रिया, आवेदन प्रपत्र आदि श्रम विभाग की वेबसाईट shramevjayate.cg.gov.in/alankran.aspx से डाउनलोड की जा सकती है।
The post Chhattisgarh News: पुरस्कार पाने का मौका: छत्तीसगढ़ सरकार ईनाम में देगी 2 लाख रुपये, 10 अक्टूम्बर तक आमंत्रित की अनुशंसाएं appeared first on bhadas2media.