Chhattisgarh News: डॉ. रमन सरकार की इस योजना को फिर से शुरू करेगी विष्णुदेव साय सरकार, आम लोगों को होगा फायदा

Chhattisgarh News: डॉ. रमन सरकार की इस योजना को फिर से शुरू करेगी विष्णुदेव साय सरकार, आम लोगों को होगा फायदा

Share

Chhattisgarh News: रायपुर। विष्‍णुदेव साय सरकार पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार की एक योजना को फिर से शुरू करने जा रही है। विष्‍णुदेव सरकार से पहले प्रदेश की सत्‍ता में रही भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने इस योजना का नाम बदला था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सालभर बाद योजना को बंद कर दिया।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय सरकार की अध्‍यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीजेपी ने 2023 के अपने घोषणा पत्र में भी इस योजना का वादा किया था। इसके तहत राज्य के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक महिलाओं को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चिंहिंत तीर्थ स्थानों में से एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराया जाएगा। इसके लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक में 25 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में तत्‍काली बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 2 लाख 47 हजार हितग्राहियों को 272 यात्राओं के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई गई है। वर्ष 2019 में इस योजना का नाम बदलकर तीरथ बरत योजना कर दिया गया था, परंतु वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक इस योजना के तहत तीर्थ यात्राएं नहीं हुईं। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नाम से इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।

Share

The post Chhattisgarh News: डॉ. रमन सरकार की इस योजना को फिर से शुरू करेगी विष्णुदेव साय सरकार, आम लोगों को होगा फायदा appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *