Chhattisgarh News: छत्तीगसढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात: दीपावली से पहले मिलेगा वेतन, वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। विभाग विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त सचिव मुकेश बंसल के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अक्टूबर, 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत 28 अक्टूबर, 2024 और पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये।
यह भी निर्णय लिया गया है कि व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगी मद (जिससे कार्मिकों को भुगतान किया जाता हो) से किये जाने वाले भुगतान भी दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये ताकि कार्मिकों को मजदूरी / पारिश्रमिक / मानदेय का भुगतान किया जा सकें।
राज्य शासन के निगम / मंडल/प्राधिकरण / आयोग / विश्वविद्यालय / स्थानीय निकाय / सार्वजनिक उपक्रम/अन्य एजेंसी / संस्थान भी अपनी वित्तीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्तानुसार भुगतान पर विचार कर सकते हैं।
The post Chhattisgarh News: छत्तीगसढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात: दीपावली से पहले मिलेगा वेतन, वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश appeared first on bhadas2media.