Chhattisgarh News: कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग: बैठक में हैं एचएम, एसीएस होम, डीजीपी सहित पुलिस के आला अफसर
Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्यमंत्री निवास पर इस वक्त हाई लेवल मीटिंग चल रही है। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, एसीएस होम मनोज पिंगुआ, डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ ही गृह और पुलिस विभाग के आला अफसर मौजूद हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
बता दें कि इस वक्त प्रदेश विपक्ष की तरफ से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। पहले बलौदाबाजार फिर कवर्धा और अब सूरजपुर में हिंसा की बड़ी घटना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। चर्चा है कि इस बैठक में सरकार कुछ बड़े निर्णय ले सकती है।
The post Chhattisgarh News: कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग: बैठक में हैं एचएम, एसीएस होम, डीजीपी सहित पुलिस के आला अफसर appeared first on bhadas2media.