Chhattisgarh News: इफ्सेफ का गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह: प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, जानिये.. क्या है मांगें
Chhattisgarh News: रायपुर। इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर गांधी जयंती में इफ्सेफ के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा चार सूत्रीय राष्ट्रीय मांग के लेकर गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह किया गया।
इफ्सेफ की मांगों में केंद्र सरकार सहित सभी राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली, सभी राज्यों में एक समान वेतनमान के लिए राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, केंद्र एवं सभी राज्यों में संविदा,आउटसोर्सिंग प्रथा बंद कर सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाय तथा सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करना शामिल है।
इन मांगो को लेकर गांधी मैदान रायपुर में मांगो को पूरा कराने का संकल्प लेकर सत्याग्रह किया गया तत्पश्चात प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। कार्यक्रम में इफ्सेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, ओ पी शर्मा,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक आलोक मिश्रा,प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष गोपाल साहू,शिक्षक कांग्रेस रायपुर जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार ,प्रदेश स्वास्थय कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन,एवं स्वास्थय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी आर पी यादव,चेतन सिन्हा, एस एस सोनी,हरिशंकर साहू,संतोष देवांगन,गौतम ,लक्ष्मी बनर्जी,रूपेश ध्रुव,दौलत साहू एवं रोशन साहू उपस्थित थे
The post Chhattisgarh News: इफ्सेफ का गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह: प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, जानिये.. क्या है मांगें appeared first on bhadas2media.