Chhattisgarh News: निहारिका बारिक कमेटी और कर्मचारी संगठनों की बैठक आज, इन 3 संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Chhattisgarh News: रायपुर। सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर विचार करने के लिए सरकार ने प्रमुख सचिव निहारिका बारिक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। 5 सदस्यीय इस कमेटी का गठन इसी वर्ष मार्च में किया गया था। इस कमेटी ने राज्य के तीन कर्मचारी संगठनों को आज चर्चा के लिए बुलाया है।
निहारिका बारिक कमेटी और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच आज दोपहर बाद 3 बजे मंत्रालय में बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तीन कर्मचारी संगठनों को बुलाया गया है। इनमें अधिकारी- कर्मचरी संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ और तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शामिल है।
जीएडी से जारी पत्र के अनुसार तीनों संगठनों के दो-दो प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में कर्मचारी संगठनों की तरफ से मांगों और समस्याओं से कमेटी को अवगत कराया जाएगा। कर्मचारी संगठनों के अनुसार बैठक में डीए सहित लंबित अन्य मांगों को कमेटी के सामने रखा जाएगा।
The post Chhattisgarh News: निहारिका बारिक कमेटी और कर्मचारी संगठनों की बैठक आज, इन 3 संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल appeared first on bhadas2media.