Chhattisgarh: दो जवान शहीद, नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी शहीद…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गये हैं। दोनों सुरक्षाकर्मी आईटीबीपी मंे पदस्थ थे। घटना कोडलियर के समीप जंगल की है।
दरअसल, जिला नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर निकली थी। आज अभियान से वापसी के दौरान लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो घायल ITBP जवान शहीद हो गये & नारायणपुर जिला Police के दो जवान घायल हो गये हैं।
शहीद जवानों के नाम
01) अमर पंवार उम्र: 36
District:Satara, Maharashtra
ITBP 53rd Bn
(2) के. राजेश
Age: 36
District: Kadappa, Andhra Pradesh
ITBP 53rd B
वहीँ, नारायणपुर जिला पुलिस के अन्य दो घायल जवानों की हालत सामान्य है।
The post Chhattisgarh: दो जवान शहीद, नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी शहीद… appeared first on bhadas2media.