CG Teacher News: टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षक मोर्चा के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय, संजय शर्मा बोले-शिक्षकों की पूर्व सेवा गणना आवश्यक…

CG Teacher News: टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षक मोर्चा के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय, संजय शर्मा बोले-शिक्षकों की पूर्व सेवा गणना आवश्यक…

Share

CG Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाना है।

बैठक में शिक्षक मोर्चा के मांगो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना आवश्यक है, इससे शिक्षकों के क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग पूरी होगी, लंबित मँहगाई भत्ता व देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग पर चर्चा की गयी, तथा सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों तक इस बात की जानकारी देने का निर्णय हुआ कि शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ कर्मचारियों का भी है।

टीचर्स एसोसिएशन के सभी इकाइयों के आंदोलन में सहभागिता की समीक्षा की गयी तथा सक्रिय साथियों को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।

उच्च न्यायालय बिलासपुर डबल बैंच द्वारा क्रमोन्नति देने सोना साहू के पक्ष में दिए गए फैसले के आधार पर शासन से सभी शिक्षकों के लिए आदेश जारी हो जाए, इस पर शासन स्तर पर पक्ष रखा जा रहा है, शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील किये जाने की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया। क्रमोन्नति हेतु एल बी संवर्ग के शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन से शासन स्तर पर अधिकारी चर्चा कर रहे है।

एल बी संवर्ग के शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उनके स्वत्वों के भुगतान की समस्या व उन्हें मिलने वाले न्यूनतम पेंशन पर चिंता जाहिर किया गया, पुरानी पेंशन लागू होने के बाद भी 10 वर्ष के पूर्व रिटायर होने वाले शिक्षक खाली हाथ घर बैठ रहे है, इस पर चर्चा की गई, आने वाले दिनों में यूपीएस से भी सतर्क रहने कहा गया।

प्रांतीय वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज सनाढ्य, शैलेंद्र पारीक, रंजय सिंह, गुरुदेव राठौर, हेमेन्द्र साहसी, एल डी बंजारा, ओम प्रकाश पांडेय, चन्द्रकांत सिंह ठाकुर, गंगेश्वर सिंह उइके, ऋषिकेश उपाध्याय, प्यारे लाल साहू, जयंत यादव, पुरन लाल साहू, उमेंद सिंह गोटी, केशव साहू, संतोष सिंह, भूपेश सिंह, उदयप्रताप सिंह, नारायण चौधरी, नेतराम साह, ओमप्रकाश सोनकला, परमेश्वर निर्मलकर, राजेश गुप्ता,रमेश चन्द्रवंशी, हरि,स्वदेश शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह, पवन सिंह, वीरेंद्र बहादुर तिवारी, भरत सिंह, मनोज चौबे, डोलामणि मालाकार, डॉ भूषण लाल चंद्राकर, आशीष राम, ऋषिदेव सिंह, गोपी राम वर्मा, आशीष राम, राजेश गुप्ता,उदय शुक्ला शामिल हुए।

Share

The post CG Teacher News: टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षक मोर्चा के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय, संजय शर्मा बोले-शिक्षकों की पूर्व सेवा गणना आवश्यक… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *