Bihar News: नहाने के दौरान डूबने से 10 बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार, CM ने जताया दुःख
Bihar News: बिहार में इन दिनों से बाढ़ से हालात खराब हो चूका है. बाढ़ का पानी जानलेवा बन गया है. राज्य में डूबने से मौत का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. रोहतास और कटिहार जिले में डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई.
रोहतास 6 बच्चों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, पहली घटना रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव की है. यहाँ के रहने वाले कृष्णा गोंड के दो बेटे, हीरालाल गोंड उर्ष टुन्नु का एक बेटा, कृष्णा गोंड की बहन एक बेटा व तीन बेटियां और भाई केदार गोंड का एक बेटा सभी आठों बच्चे रविवार की सुबह 11.30 बजे सोन नदी में नहाने गए थे. इस दौरान सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गये. एक एक कर सभी बच्चों की डूबने 6 बच्चों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी के शव बरामद कर लिए. एक साथ 6 बच्चों की मौत से गाँव में मातम पसर गया.
कटिहार में 4 बच्चे डूबे
दूसरी घटना, कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र की है. समेली हॉल्ट सरैया ढाले के समीप पास एक गड्ढे के पानी में 4 किशोर नहाने गये थे. सभी बच्चे समेली प्रखंड के चांदनी चौक इलाके के रहने वाले थे. ये बच्चे समेली रेलवे हॉल्ट सरैया के पास नहा रहे थे. तभी सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.आसपास के लोग के मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकला गया. लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी. वहीँ एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के तुम्बा गांव में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 6 बच्चों की मौत और कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और वे इस घटना से बेहद दुखी हैं. उन्होंने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
The post Bihar News: नहाने के दौरान डूबने से 10 बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार, CM ने जताया दुःख appeared first on bhadas2media.